यूपी में फिर शुरू हुई डीजीपी बनने की रेस, ओपी सिंह को केंद्र से नही मिली रिलीव

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। सीएम योगी द्वारा चुने गए ओपी सिंह को फिलहाल केंद्र ने रिलीव करने से इंकार कर दिया।

यूपी में फिर शुरू हुई डीजीपी बनने की रेस, ओपी सिंह को केंद्र से नही मिली रिलीव इसके सा‌थ ही डीजीपी की रेस से बाहर हो चुके अधिकारियों में एक बार फिर उम्मीद जाग उठी है। एक दो दिन में सीएम योगी नए डीजीपी के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था। सीएम योगी ने उसी दिन नए डीजीपी के रूप में ओपी सिंह के नाम पर मुहर भी लगा दी थी, लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व शुरुआत से ही ओपी सिंह को बहुत स्पष्ट नहीं था।

माना जा रहा है कि मुलायम सिंह से करीबी और बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ हुई घटना से जुड़े होने के कारण उनका नाम काटा गया है।

ओपी सिंह के बाद मुख्यमंत्री प्रवीण सिंह, भवेश कुमार सिंह, हितेश अवस्थी और गोपाल गुप्ता में से किसी के नाम पर विचार कर सकते हैं।

 
Back to top button