यूपी: कांग्रेस प्राइवेट बसों के बजाय राजस्थान रोडवेज की बस भेज रही है परिवहन मंत्री अशोक कटारिया

मजदूर की बस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस के बीच बढ़ता जा रहा है. अब योगी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्राइवेट बसों के बजाय राजस्थान रोडवेज की बस भेज रही है, जो हम किसी पार्टी से नहीं ले सकते हैं. अगर हमें राजस्थान रोडवेज की बस लेनी होगी तो सरकार आपस में बात करके लेगी.

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त बसें हैं और हम लगातार लाखों लोगों को पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है.

यह जो 879 बसें ठीक बताई जा रही हैं, वह सब राजस्थान सरकार की हैं. अगर कांग्रेस को इतनी ही चिंता है तो वह राजस्थान से मजदूरों को सीधे उत्तर प्रदेश क्यों नहीं भेज रही.

परिवहन मंत्री ने कहा कि मजदूरों को लाकर बॉर्डर पर क्यों छोड़ा जा रहा है? हम सरकार की बसें किसी पार्टी से नहीं ले सकते.

सरकार की बसों को सरकार के द्वारा ही लिया जा सकता है. हमारे चीफ सेक्रेट्री उनके चीफ सेकेट्री से बात कर यह कर सकते हैं. अगर कांग्रेस इतनी ही उतावली है तो कोटा से बच्चों को निकालते वक्त उसने बस क्यों नहीं दी.

Back to top button