UP सीएम योगी बोले-मैं ईद नहीं मना पाऊंगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार कहा कि हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में योगी ने कहा, ‘मुझसे एक पत्रकार ने पूछा था कि आपने दीपोत्सव अयोध्या में मनाया, होली मथुरा में मनाई … ईद कहां मनाएंगे. मैंने कहा कि मैं ईद नहीं मना पाऊंगा. मैं अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप ईद नहीं मनाता. लेकिन शांतिपूर्वक कोई ईद मनाएगा तो सरकार सहयोग करेगी और सुरक्षा देगी.’’ 

UP सीएम योगी बोले-मैं ईद नहीं मना पाऊंगा

‘बीजेपी पाखंड नहीं कर सकती’
उन्होंने सपा-बसपा सहित विपक्षी दलों पर आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा, ‘अवसरवादी बनकर घर में बैठकर जनेऊ लगाएंगे और बाहर जाएंगे तो टोपी लगाएंगे. ये कौन सा पाखंड है. ये पाखंड बीजेपी नहीं कर सकती. जो अंदर है वहीं बाहर है.’’ योगी ने कहा, ‘‘हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है. हमें भारत की परंपरा और विरासत पर गौरव की अनुभूति है. तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन को बढावा देने के लिए भी हमने इसका उपयोग किया है.’’

Back to top button