UP वालों को लगेगा जोर का झटका, अप्रैल में 12 प्रतिशत बढ़ जाएगा बिजली का बिल

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेशवासियों को तगड़ा झटका दिया है।
UP वालों को लगेगा जोर का झटका, अप्रैल में 12 प्रतिशत बढ़ जाएगा बिजली का बिलविद्युत नियामक आयोग के चेयरमेन एस के अग्रवाल ने आज प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए बिजली दरों में करीब 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी। शहरी उपभोक्ताओं को अब 150 यूनिट तक 4.90 रूपए की दर से, 150 से 300 यूनिट तक 5.40 रुपए की दर से बिजली मिलेगी।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दरों में करीब दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। अब ग्रामीण क्षेत्र के ‌बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक 3.0 रुपये प्रति यूनिट, 100 से 150 यूनिट तक 3.50 रुपये प्रति यूनिट और 150 से 300 यूनिट के लिए 4.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा। 

बिना मीटर वाले ग्रामीण बिजली उपभोक्ता से अभी तक 180 रुपये लिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर  31 मार्च तक 300 रुपये और उसके बाद 400 रुपये लिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में मीटर वालों को 100 यूनिट का 50 रुपये फिक्स चार्ज भी देना होगा।

मीडिया को संबोधित करते हुए विद्युत नियामक आयोग के चेयरमेन एसके अग्रवाल ने कहा कि बिजली दरों में 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव था, लेकिन हम 12 फीसदी ही बढ़ोतरी को मंजूरी दे रहे हैं। वर्तमान में 1 करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। 2018-19 में यह संख्या बढ़कर 4 करोड़ होने जा रहे है। गरीबों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा जिससे करीब 2 करोड़ उपभोक्ता बढ़ेंगे। 

 
Back to top button