UP मे योगी सरकार की मंगलवार की कैबिनेट बैठक में, इन योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार को आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करना है. इसके साथ ही योगी सरकार के जरिए कई योजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है. इनमें गुमनामी बाबा की जांच के लिए बनाई गई जस्टिस विष्णु सहाय कमेटी की जांच रिपोर्ट कैबिनेट में रखी जा सकती है. जांच आयोग की रिपोर्ट को विधान मंडल में पेश किया जा सकता है.

इसके अलावा अटल मिशन योजना के तहत शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद में विकास योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. वहीं लखनऊ में चार लेन के 2 फ्लाई ओवर को भी मंजूरी मिल सकती है.कैबिनेट की बैठक के बाद सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल वित्त वर्ष 2019-20 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे.

साथ ही इस बजट में गंगा और अयोध्या को बड़ा पैकेज मिल सकता है. इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास से जुड़ी चालू योजनाओं रफ्तार मिलने की उम्मीद है. अनुपूरक बजट करीब साढ़े 15 हजार करोड़ रुपये के होने की संभावना है.

Back to top button