UP में ऑनलाइन जमा करे बिजली का बिल, नही लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क, जाने पूरी प्रक्रिया

बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। अगले महीने से बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर ग्राहकों को मर्चेंट डिस्कांउट रेट नहीं देना होगा, जो कुल बिल राशि का एक प्रतिशत तक होता था। लॉकडाउन को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर UPPCL ने उपभोक्ताओं के हित में नए गाइडलाइन्स जारी किए है। अभी तक कार्ड से बिल जमा करने पर बैंकिंग कंपनियां जो शुल्क लेती थी अब उसका भुगतान UPPCL करेगा।

ऐसे करे बिल का भुगतान
– उपभोक्ता ई-निवारण ऐप के जरिए बिल का भुगतान कर सकते हैं। ई-निवारण ऐप को गूगल प्ले स्टोर या https://bit.ly/2UpjQqK लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
– उपभोक्ता यूपीपीसीएल की बेबसाइट www.upenergy.in पर बिल भुगतान के टैब पर बिल का भुगतान कर सकते हैं।
– शहरी उपभोक्ता सीधे https://bit.ly/2WBPeVB लिंक से सीधे भुगतान करें और ग्रामीण उपभोक्ता https://uppcl.mpower.in/wss लिंक के जरिये सीधे अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।
– अगर आपको फिर भी समझ न आए तो उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Back to top button