UP बोर्ड परीक्षा के 115 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी, सेंट्रल कंट्रोल रूम से केंद्रों पर पैनी नजर

सत्र 2020 में 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा के 99,225 विद्यार्थियों के लिए 115 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी है। बोर्ड के निर्देश पर डीआइओएस दफ्तर द्वारा केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्र निरीक्षकों की ड्यूटी व अन्य तैयारियों का खाका बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीते वर्ष राजधानी में 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

परीक्षार्थियों की संख्या 

हाईस्कूल      53,800

इंटरमीडिएट   45,425

निगरानी के लिए बनेगा सेंट्रल कंट्रोल रूम 

डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जो सभी केंद्रों पर पैनी नजर रखेगा। यहां मॉनीटङ्क्षरग के लिए अधिकारी कर्मचारियों समेत 15-20 लोगों की तैनाती की जाएगी। कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन के माध्यम से अथवा टेलीफोनिक सूचना मिलते ही मॉनीटङ्क्षरग के लिए लगी टीमें तत्काल एक्शन में आ जाएंगी और केंद्र के लिए रवाना होंगी।

किसी केंद्र में एक हजार के अधिक नहीं होंगे परीक्षार्थी 

किसी भी परीक्षा केंद्र में एक हजार से अधिक परीक्षार्थी नहीं होंगे। यह दावा डीआइओएस का है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 112 केंद्र थे। इस बार करीब 115 केंद्र रखे जाएंगे। शासन की सख्ती के बाद नकल माफियाओं की कमर टूट गई है।

Back to top button