UP में ये BJP नई टीम, देखें पूरी लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अभी चुनाव में थोड़ा समय है लेकिन राजनीतिक दल अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए है। सपा से लेकर कांग्रेस यूपी की राजनीति में लगातार सक्रिय है। दूसरी ओर बीजेपी भी दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है। इस वजह उसने यूपी बीजेपी में थोड़ा बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्रालय ने CAG को क्यों नहीं दी राफेल डील से जुड़ी कोई जानकारी ?
यूपी में बीजेपी की नई टीम तैयार है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों का ऐलान किया है। इस टीम में गौर करे तो 16 प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ-साथ 7 प्रदेश महामंत्री की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा पहला औद्योगिक पार्क
यह भी पढ़ें : बाढ़ : इन चार राज्यों के लिए अगले 24 घंटे भारी
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव : जल्द शुरु होगा पाला बदल का दूसरा दौर
इसके आलवा 16 प्रदेश मंत्री और 2 कोषाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि इन दिनों बीजेपी सरकार को अखिलेश यादव के साथ-साथ कांग्रेस भी लगातार घेर रही है।
कांग्रेस प्रियंका गांधी की बदौलत यूपी में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। ऐसे में बीजेपी की राह खासकर यूपी में आसान नहीं होने जा रही है। बीजेपी को सपा-बसपा के आलावा कांग्रेस भी चुनौती देती नजर आ रही है।

Back to top button