आज बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री गोयल, राज्य को देंगे कई योजनाओं की सौगात

पटना: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वह आरा में रेलवे की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय नवीकरणीय उर्जा राज्य मंत्री और स्थानीय सासंद आरके सिंह ने इसके लिए रेलमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. 

केंद्रीय रेल मंत्री आरा-सासाराम रेललाईन के विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ करने के साथ-साथ भोजपुर जिले के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चार फुट ओवरब्रीज का शिलान्यास भी करेंगे. ये फुट ओवरब्रीज कारीसात, कुल्हड़िया, कोईलवर स्टेशन पर बनाए जाएंगे. इसके अलावा आरा रेलवे स्टेशन पर एक अतिरिक्त फुट ओवरब्रीज के निर्माण कार्य के साथ-साथ आरा रेलवे स्टेशन परिसर के विस्तार का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा.

अपने बिहार दौरे के दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे. साथ ही उन्हें दीघा-पटना रेलवे ट्रैक की जमीन ट्रांसफर का पत्र भी सौंपेंगे. रेलवे यह जमीन बिहार सरकार को दे रही है. कहा जा रहा है कि बिहार सरकार इसपर फोर लेन सड़क निर्माण करवाएगी.

Back to top button