उमा भारती ने गंगा रक्षा को गंगा एक्ट बनाने के लिए मांगा कुछ दिन का समय…

हरिद्वार : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती गंगा रक्षा को आंदोलित 45 दिनों से अनशनरत स्वामी सानंद से हरिद्वार में मुलाकात के बाद शनिवार देर रात दिल्ली रवाना हो गईं।

उन्होंने देशवासियों सहित स्वामी सानंद को यह विश्वास दिलाया कि गंगा की रक्षा के लिए उनका संकल्प दृढ़ है और गंगा के साथ हो रहे अहित को रोकने के लिए वह अपनी जान पर भी खेल जाएंगी। उन्होंने स्वामी सानंद से गंगा एक्ट के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता व गंभीरता का हवाला देते हुए अगले 45 दिनों की मोहलत मांगी। साथ ही उनसे इस दौरान फल और जूस लेने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि वह बेहद दुखी मन के साथ वापस लौट रही हैं और ईश्वर से स्वामी सानंद के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हैं।

Back to top button