UK के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश की आशंका है। यहां मौसम विभाग ने आपदा के लिहाज से प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार टिहरी और पौड़ी जिले में भी आज और कल भारी बारिश की संभावना है। इसके आलवा प्रदेश के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

बरसाती रपटे में बही कार, दो लोग लापता

कोटद्वार में मंगलवार दोपहर कोटद्वार-दुगड्डा राष्‍ट्रीय राजमार्ग के मध्य बरसाती रपटे में आए मलबे और पानी से एक कार बह गई है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा में बताया कोटद्वार ने बताया कि उक्त घटना में दो व्यक्ति के लापता होने और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। बरसाती रपटे पर मलबा आने से एनएच बंद है।

Back to top button