
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2023 का आयोजन 13 जून से 22 जून 2023 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस एग्जाम में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद से अभ्यर्थी प्रोविजनल आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए की ओर से आंसर की जल्द कभी भी जारी की जा सकती है। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी होगी जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट आंसर की जारी होने के साथ ही आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडो भी एक्टिव कर दी जाएगी। अगर परीक्षार्थियों को उत्तर कुंजी में दर्ज किसी उत्तर पर आपत्ति होती है तो वे निर्धारित तिथियों में उस पर शिकायत दर्ज कर सकेंगे। शिकायत दर्ज करने के लिए आपको प्रति प्रश्न के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। दर्ज की गयी आपत्तियों का एनटीए की ओर से निराकरण किया जायेगा और जो शिकायतें सही पायी जाती हैं उनके लिए उम्मीदवारों को अंक प्राप्त किये जाएंगे।
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद दर्ज आपत्तियों के निराकरण के कुछ दिन बाद ही उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी उस पर किसी भी प्रकार से शिकायत दर्ज नहीं कर सकते हैं। फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी।