UAN नंबर पाना है बेहद आसान, बस आपको अपनाने होंगे ये आसान टिप्स

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया गया यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) 12 अंकों की एक विशिष्ट सदस्य आईडी है जो कि प्रत्येक वेतन पाने वाले को आवंटित है। कुछ मामलों में यूएएन सैलरी स्लिप पर ही छपा हुआ होता है, लेकिन यूएएन सैलरी स्लिप या नियोक्ता द्वारा जारी किसी आधिकारिक दस्तावेज पर छपा हुआ नहीं है तो कर्मचारी यूएएन को ईपीएफ वाले यूएएन वेब पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface / से प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक कर्मचारी को यूएएन पहली नौकरी की शुरुआत में ही मिल जाता है।
अगर कर्मचारी नौकरियों में लगातार बदलाव करता रहता है तो भी यूएएन एक ही रहता है, लेकिन ईपीएफओ एक नई पहचान (आईडी) प्रदान करता है जो मूल यूएएन के साथ जुड़ी हुई है।
इन 7 तरीकों से जानें कैसे प्राप्त कर सकते हैं UAN-

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉग इन कीजिए।
‘Know your UAN status’ पर क्लिक करके ’ ‘Important Links’ पर जाएं।
अपनी सदस्य आईडी दर्ज कीजिए, राज्य का चयन कीजिए, क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय का चयन कीजिए, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड जैसे जानकारी भरिए। कृप्या ध्यान दीजिए, प्रोविडेंट फंड (PF) सदस्य आईडी/नंबर सैलरी स्लिप से भी प्राप्त कर सकते हैं।
‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक कीजिए।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पीएफ सदस्य आईडी के साथ एक पिन भेजा जाएगा, उसे दर्ज कीजिए।
Validate OTP पर क्लिक कर UAN प्राप्त कीजिए।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

Back to top button