अमरनाथ यात्रा के दौरान दो यात्रियों को पड़ा दिल का दौरा, अब तक हुई 25 मौते

बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे और दो अमरनाथ यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इसके साथ ही 28 जून से शुरू हुई यात्रा में मरने वाले यात्रियों की संख्या 25 तक पहुंच गई है।

पवित्र गुफा के नजदीक शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी पांडिक पांडुराज (60) को दिल का दौरा पड़ा। उसे पास के मेडिकल सुविधा केंद्र पर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।
 
बालटाल रूट पर बरारीमार्ग के पास बीती रात राजस्थान के उदयपुर निवासी केएल साल्वी (59) की भी हृदयाघात से मौत हो गई। उधर, पहलगाम रूट पर नीलग्राथ में हेलीकाप्टर पर चढ़ते वक्त गिर जाने से चेन्नई निवासी रामास्वामी (64) के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Back to top button