उत्तराखंड के कैंट मतदान केंद्र पर भिड़े यूथ कांग्रेस के दो गुट

देहरादून: युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए बुधवार को तीन विधानसभा क्षेत्र कैंट, विकासनगर एवं मसूरी में मतदान हुआ। कैंट विधानसभा के नाथ वेडिंग प्वाइंट मतदान केंद्र पर युवा कांग्रेस के दो गुट भिड़ गए। अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर जबरन मतदान करने का आरोप लगाया।उत्तराखंड के कैंट मतदान केंद्र पर भिड़े यूथ कांग्रेस के दो गुट

पोलिंग बूथ के बाहर धक्का-मुक्की करते हुए दोनों गुटों के समर्थक मुख्य सड़क में जमा हो गए। इस बीच आसपास के लोगों ने दोनों गुटों को समझाकर शांत किया। कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया भी रोकनी पड़ी।बुधवार को कैंट, विकासनगर व मसूरी विधानसभा क्षेत्र में युवक कांग्रेस के 2089 सक्रिय सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नाथ वेडिंग प्वाइंट कैंट मतदान केंद्र पर 738 वोट पड़े। जबकि त्रिशला देवी जैन धर्मशाला, विकासनगर मतदान केंद्र पर 801 सदस्यों ने मतदान किया।

पंचायत घर सिनौला, मसूरी मतदान केंद्र पर 550 युवा कांग्रेस के सदस्यों ने वोट डाले। जिलाध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों के लिए सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में 11 से 13 जुलाई के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। इस दौरान महासचिव के 21 प्रत्याशियों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

देहरादून जिले से अध्यक्ष पद के लिए अजय त्यागी ‘रॉबिन’ के अलावा भूपेंद्र सिंह, अनिल कुमार, गोपाल चौहान, रितेश क्षेत्री दावेदार हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए विक्रम रावत, गुरप्रीत सिंह, सुमित्र भुल्लर, पंकज कुमार भारती, नीलू कन्नौजिया, सुश्मिता पंत, तबसुम एवं सलमा बेगम भाग्य अजमा रहे हैं। गुरुवार को सहसपुर विस क्षेत्र में नया गांव वेडिंग प्वाइंट में मतदान होगा, जबकि रायपुर विस क्षेत्र में सामुदायिक हॉल एमडीडीए कॉलोनी चंद रोड में वोट पड़ेंगे। 

राजपुर रोड विस क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। ये हैं जिला महासचिव के दावेदार हरिशंकर, विनीत प्रसाद, वैभव, शिवम कुमार, शिवम ध्यानी, शिल्पा, सोमनाथ, प्रीतम कुमार, जीशान जैदी, रशीद खान, मयंक नेगी, करन कन्नौजिया, हिमांशु नेगी, जतिन, अभिषेक पारस, अभिषेक व्यास, अरुण बिष्ट, अभिषेक तिवारी, गोपाल सिंह तोमर, गौरव भारती।

Back to top button