आगरा में गोंडवाना एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

आगरा। इंजन से किसी जानवर के टकरा जाने के बाद कल देर रात  गोंडवाना एक्सप्रेस (हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़) की दो बोगी पटरी से उतर गई। जिसके कारण आज तड़के रेल यातायात संचालन बाधित रहा। प्रभावित हुआ रेल ट्रैक तड़के करीब तीन बजे शुरू हो सका। दिल्ली की ओर जाने वाली (डाउन) लाइन चालू है।आगरा में गोंडवाना एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

आगरा की ओर जाने वाली (अप) लाइन बाधित है। जिसके चलते कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित रहीं। कल देर रात आगरा में दीनदयाल धाम स्टेशन (फरह) के पास गोडवाना एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतर गई। इंजन के ठीक बगल के पार्सल वैन (वीपी) के मात्र दो पहिये पटरी से उतरे। ट्रेन के इस पार्सल वैन में कोई यात्री नहीं होते। कोई और डब्बा डिरेल नहीं हुआ है। कोई हताहत या चोटिल नहीं है। 

अचानक तेज ब्रेक लगने से तेज धमाका हुआ और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। दुर्घटना के चलते अप ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। आगरा कैंट स्टेशन से रिलीफ ट्रेन भेजी गई। मौके पर डीआरएम रंजन यादव सहित अन्य अफसर पहुंच गए। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

गोंडवाना एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही थी। रात 10.20 बजे यह ट्रेन फरह के पास थी। तभी डाउन ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी की टक्कर से उछला आवारा जानवर ट्रेन के सामने अचानक आकर गिरा। यह देख ड्राइवर ने इमरजेंसी बे्रक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन के इंजन से तीसरी बोगी (पार्सल की) के दो पहिए पटरी से उतर गए। इससे ट्रेन को झटके लगने लगे और अचानक चिंगारी उठने के साथ अन्य बोगियों तक धुआं पहुंच गया।

जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पार्सल बोगी के डिरेल होने से मुजफ्फनगर निवासी प्रदीप कुमार सहित कई यात्री घायल हो गए। घटना के बाद दिल्ली-आगरा रूट पर रेल संचालन ठप हो गया। दुर्घटना की सूचना पर रेलवे का कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया। आनन-फानन में रेलवे अफसर और कर्मचारी, डॉक्टर, मेडिकल वैन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। 

पांच ट्रेन हुईं प्रभावित

गोंडवाना एक्सप्रेस के बेपटरी होने के चलते बंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शान-ए- भोपाल एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस और अमृतसर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रैक पर रोक दी गईं। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं। 

यह हैं हेल्प लाइन 

आगरा: 0562-1072

मथुरा: 0565-1072

झांसी : 0510-1072 

ग्वालियर : 0751-1072 

बांदा: 05192-1072।

Back to top button