राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों किया गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से पहले राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान भीलवाड़ा निवासी 27 वर्षीय नारायण लाल गदरी और जयपुर के 24 वर्षीय कुलदीप सिंह शेखावत के रूप में हुई है. खुफिया एजेंसियों ने उनसे संयुक्त रूप से पूछताछ की.
अधिकारियों ने कहा कि गदरी ने पाकिस्तानी हैंडलर को कई कंपनियों के सिम कार्ड मुहैया कराए थे, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी हैंडलर सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के लिए करते थे. वहीं कुलदीप सिंह शेखावत पाली में एक शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था. वह पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था.
खुफिया एजेंसी के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि कुलदीप शेखावत सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद उनसे गोपनीय सूचनाएं हासिल करता था. उन्होंने कहा कि दोनों को जासूसी करने और पाकिस्तानी हैंडलरों की मदद करने के एवज में पैसे मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.