Twitter ला रहा है सबसे बड़ा फीचर, ट्रोलर्स की होगी छुट्टी
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जल्द ही एक बड़ा फीचर जारी करने वाला है। ट्विटर के इस फीचर के आने के बाद ट्रोलिंग लगाम लगने की संभावना है। दरअसल ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर हाइट रिप्लाई फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के लाइव होने के बाद यूजर्स के विकल्प होगा कि वह अपने किसी पोस्ट पर रिप्लाई को हाइड करना चाहता है या नहीं। दूसरे शब्दों में कहें तो जल्द ही आप ट्विटर पर किसी ट्वीट में रिप्लाई को छिपा सकेंगे।
साथ ही आपको बता दें कि अन्य यूजर्स एक मीनू बटन के लिए हाइड रिप्लाई को देख सकेंगे। इस फीचर की टेस्टिंग वाले स्क्रीनशॉट में साफ-साफ दिख रहा है यदि आपको किसी के रिप्लाई को हाइड करने का विकल्प मिल रहा है। ट्विटर का यह फीचर काफी हद तक फेसबुक के कॉमेंट हाइड फीचर की तरह ही होगा।
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यदि कोई आपको ट्रोल करने की कोशिश करेगा तो आपके उसके रिप्लाई को हाइड कर पाएंगे। ऐसे में अन्य लोगों तक वह रिप्लाई नहीं पहुंच पाएगा। हालांकि यह फीचर कब से सभी यूजर्स के लिए जारी होगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।