हैवानियत की हद पार, पानी पीने गए बारह सिंगा के काट दिए दोनों पैर

कोत्तागुड़ा। तेलंगाना कुछ बदमाशों ने पानी पीने के लिए तालाब के पास पहुंचे एक बारह सिंगा (सांबर डीर) के पैर काट दिए। यह घटना राज्य के महबूबाबाद जिले के कोत्तागुड़ा मंडल के रेण्यातांडा के पास मंगलवार की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक बारह सिंगा पानी की तलाश में रेण्यातांडा और चिन्नतांडा के बीच मौजूद एक तालाब के पास पहुंचा। अचानक जंगली जानवर को देखकर वहां मौजूद कुछ युवकों ने जोर से चिल्लाया।

अचानक चीख सुनते ही बारह सिंगा डरकर तुरंत तालाब में कूदने के साथ ही तैरते हुए बाढ़ चढ़कर पास के खेत में चला गया, लेकिन वहां कीचड़ होने से वह भाग नहीं पाया। इस बीच, बदमाश युवकों ने उसका पीछा करते हुए कुल्हाड़ियों से उसके पिछले पैर काट दिए। दोनों पैर कट जाने की वजह से बारह सिंगा के जोर से चीखने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।

भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो पर पलटा बालू भरा ट्रक, आठ लोगों की हुई मौत

लोगों को करीब आते देख बदमाश युवक वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बारह सिंगा को एक ट्रैक्टर से हनमकोंडा स्थित वन विज्ञान केंद्र ले गए और वहां उसका इलाज किया गया।

Back to top button