नीतीश कुमार की छवि चमकाने के लिए कार्यकर्ताओं को दी जा रही है ट्रेनिंग

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की छवि चमकाने के लिए जेडीयू के कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। पार्टी जल्द ही राज्य भर में अपना कैंपेन शुरू करने वाली है जहां नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। नीतीश की छवि चमकाने के लिए शुरू किए जा रहे इस प्रचार अभियान में कार्यकर्ता राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे।

नीतीश कुमार की छवि चमकाने के लिए कार्यकर्ताओं को दी जा रही है ट्रेनिंगपार्टी सूत्रों का कहना है कि ट्रेनिंग कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ‘नीतीश कुमार की शैली और राजनीति’ से परिचित कराया जाएगा। पार्टी सूत्र का कहना है, ‘2019 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की कोशिश है कि ऐंटी इनकम्बेंसी से निपटा जाए। इसके लिए जमीनी स्तर पर लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों से परिचित कराना होगा।’ 

पार्टी से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों ने बताया, ’22 दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए हर रोज राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 800 से अधिक जेडीयू कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन होगा। अब तक 22 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने इस ट्रेनिंग में हिस्सा लिया है।’ ट्रेनिंग प्रोग्राम में पार्टी के वरिष्ठ नेता ‘पॉलिटिक्स विथ डिफरेंस’ के मूलमंत्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। 

पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘ट्रेनिंग सेशन में वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। नीतीश सरकार की लोकप्रिय योजनाएं जिनमें पूर्ण शराबबंदी, दहेज प्रथा बंद कराने और बाल विवाह पर रोक के लिए बनाए कानून, भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार की सख्ती और राज्य में कानून-व्यवस्था कायम करना जैसे उपाय हैं।’ 

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने फोन पर हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘हमारा उद्देश्य लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम पर भी ज्यादा से ज्यादा जोर देना है। सरकारी अधिकारियों को जनता की शिकायत सुनना ही होगा और उसका निवारण भी करना होगा। यह एक बड़ी पहल है और हम जनता को यह समझाना चाहते हैं।’ 

 
 
Back to top button