टॉप 7 कंपनियों की मार्केट कैप 75,684 करोड़ रुपये घटी, HUL को सबसे ज्यादा घाटा

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 75,684.33 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. इस दौरान, हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत सबसे ज्यादा गिरी. मारुति सुजुकी इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी समेत सात प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टीसीएस और इंफोसिस का पूंजीकरण बढ़ा. 

HUL को सबसे ज्यादा नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एम कैप सर्वाधिक 29,449.99 करोड़ रुपये गिरकर 3,54,774.44 करोड़ रुपये रह गया. इसी प्रकार, एसबीआई का पूंजीकरण 15,171.8 करोड़ रुपये गिरकर 2,60,464.09 करोड़ रुपये और मारुति सुजुकी इंडिया का पूंजीकरण 11,016.86 करोड़ रुपये गिरकर 2,63,792.92 करोड़ रुपये रहा. 

आईटीसी का एम कैप 10,702.43 करोड़ गिरकर 3,79,660.86 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 7,130.61 करोड़ गिरकर 2,37,931.73 करोड़ रुपये पर आ गया.

Back to top button