आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के भी उछले दाम जाने… आज का भाव

पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद आज भारत में सोने की कीमत में बढ़त आई और चांदी में भी तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर दिसंबर सोना वायदा 0.19 फीसदी बढ़कर 50,343 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 60,738 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में सोने का भाव 850 रुपये प्रति 10 ग्राम फिसला था, जबकि चांदी 2,600 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी। 

वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में थोड़ा बदलाव आया। पिछले सत्र में 1.6 फीसदी की गिरावट के बाद आज हाजिर सोना 1,892.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आने के बाद आज डॉलर इंडेक्स स्थिर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 24.22 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.5 फीसदी बढ़कर 869.05 डॉलर रहा।
अगले महीने के चुनाव से पहले अमेरिकी राजकोषीय प्रोत्साहन की संभावनाएं कम हो गई हैं। व्हाइट हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने 18 खरब डॉलर के प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह महामारी और गहरी मंदी के लिहाज से काफी कम है।

विश्लेषकों का कहना है कि निचले स्तरों पर सोने का समर्थन बना रहेगा। एक निवेश सलाहकार फर्म मिलवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक और सीईओ निश भट्ट के अनुसार, ‘मुद्रास्फीति के खिलाफ सोने को एक सेफ हेवेन और बचाव के रूप में देखा जाता है।’ उन्होंने आगे कहा, अमेरिकी चुनाव के परिणाम, अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 वैक्सीन पर स्पष्टता से सोने को व्यापक दिशा मिलेगी।

गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 की श्रृंखला- सात अभिदान के लिए 12 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक खुली रहेगी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि, ‘बॉन्ड का मूल्य अभिदान अवधि से पिछले सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिनों में 999 शुद्धता वाले सोने के औसत बंद भाव के आधार पर 5,051 रुपये प्रति ग्राम है।’ 

Back to top button