आज छपरा में देश के सबसे लंबे फ्लाईओवर हुआ शिलान्यास, कुछ इस प्रकार तेजस्वी ने जताई खुशी

पटना। बिहार के छपरा जिले में देश का सबसे लंबा फ्लाईओवर का निर्माण होगा। इसका आज सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया। इसपर खुशी जाहिर करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि डबल डेकर पुल के शिलान्यास को लेकर खुशी हो रही है। ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने कहा ‘मैंने इस पुल का सपना पथ निर्माण मंत्री रहते हुए देखा था’ इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से की थी बात आज उसका शिलान्यास हो रहा है। मुझे खुशी हो रही है।आज छपरा में देश के सबसे लंबे फ्लाईओवर हुआ शिलान्यास, कुछ इस प्रकार तेजस्वी ने जताई खुशी

तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा कि मुझे ख़ुशी है मेरे पिता की कर्मभूमि छपरा में जिस  डबल डेकर फ़्लाईओवर का सपना हमने पथ निर्माण मंत्री रहते देखा था एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर उनके विशेष सहयोग व सीआरपीएफ के मद से देश के पहले डबल डेकर पुल की रूपरेखा तैयार की थी आज उसका शिलान्यास होने जा रहा है।

वहीं तेजस्वी ने अपने अगले ट्वीट में एनडीए पर निशाना साधते हुए लिखा कि 18 वर्षों के अज़ीज साथी गिरिराज सिंह और  नीतीश कुमार अंदरखाने में मिलकर ऊपर से बनावटी विरोध प्रकट करते है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब दोनों के साथ वर्षों से अर्जित अति विशेष नॉलेज शेयरिंग एवं ट्रेनिंग देने अमित शाह बिहार आ रहे है। कुछ दिनों बाद बिहार में साइड इफ़ेक्ट्स दिखेंगे।

Back to top button