2019 की जंग जीतने के लिए राहुल ने किया ये प्लान, इन 9 लोगों पर जताया भरोसा

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार-प्रसार के लिए कमर कस ली है. दरअसल, राहुल गांधी ने 9 सदस्यीय कोर ग्रुप कमिटी का गठन किया है. इस कमिटी में पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम, राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद शामिल हैं. इसके अलावा लोकसभा में विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी इस कोर ग्रुप कमिटी में जगह मिली है.

वहीं मेनिफेस्‍टो और पब्‍लिसिटी कमिटी के लिए भी सदस्‍यों का चयन हुआ है. मेनिफेस्‍टो कमिटी में सलमान खुर्शीद और शशि थरूर समेत 19 बड़े नेताओं के नाम हैं तो वहीं पब्‍लिसिटी यानी प्रचार समिति में राजीव शुक्‍ला और रणदीप सुरजेवाला समेत 13 सदस्‍य हैं.

ये हैं कोर ग्रुप कमिटी के सदस्‍य

कोर ग्रुप कमिटी के नौ सदस्‍यों में एके एंटोनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल शामिल हैं. 

मेनिफेस्‍टो कमिटी

मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुस्‍मिता सेन, प्रोफेसर राजीव गौड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदू कृष्‍णन, शैलेजा कुमारी, रघुवीर मीणा, प्रोफेसर बालचंद्र,  मीनाक्षी नटराजन, रजनी पाटिल, सैम पित्रौदा, सचिन राव, तमद्रवाज साहू, मुकुल संगमा, शशि थरुर, ललितेश पति त्रिपाठी     

प्रचार समिति

भक्‍त चरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, पवन खेड़ा, केतकर कुमार, वीडी सतीशन, आनंद शर्मा, जयवीर शेरगिल, राजीव शुक्‍ला, दिव्‍या स्पंदना, रणदीप सुरजेवाला, प्रमोदी तिवारी, मनीष तिवारी 

बता दें कि बीते महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्य समिति) का गठन किया. राहुल की टीम में अनुभवी नेताओं के साथ युवा चेहरों को भी जगह दी गई.

CWC के सदस्य

सीडब्ल्यूसी के सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी को जगह दी गई है. इनके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा और गैखनगम के नाम भी कांग्रेस कार्य समिति में हैं.

Back to top button