ब्रिटेन: आतंकियों से निपटने के लिए करोड़ों पौंड करेगा खर्च

ब्रिटेन की गृह मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ एक नई रणनीति पेश करेगी. ब्रिटिश सरकार खुफिया और निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 5 करोड़ पौंड से  अधिक खर्च करेगी और अपनी आतंक रोधी कोशिशों के तहत सड़कों पर गश्त करने वाले सशस्त्र अधिकारियों को भुगतान करेगी.ब्रिटेन

गृह मंत्री ने कहा है कि करोड़ों डॉलर खर्च करने के बावजूद आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम युवा मुसलमानों को हिंसा के रास्ते से नहीं हटा पाए हैं. गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि नई नीति के तहत विश्वविद्यालयों, अस्पतालों और जेलों पर ख़ासतौर पर ध्यान दिया जाएगा जिससे चरमपंथी सोच को बढ़ावा देने वाली ताक़तों को रोका जा सके.

लंदन: बर्मिंघम में हुआ भयानक हादसा, 6 लोगों की हुई मौत…

ब्रिटेन में इस साल हुए सिलसिलेवार हमलों के बाद यह कदम उठाया गया है. चांसलर फिलिप हामोंड और गृह मंत्री अंबर रड ने गृह विभाग के बजट को 70 करोड़ 70 लाख पौंड से बढ़ाकर 75 करोड़ 70 लाख पौंड करने को लेकर एक करार किया है. गृह विभाग के लिए आबंटित अतिरिक्त कोष खुफिया और निगरानी क्षमताओं को बढ़ाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button