समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए जम्मु-कश्मीर में भारतीय सेना ने रेडियो राबता 90.8 ‘दिल से दिल तक’ शुरू किया

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना ने रेडियो राबता 90.8 ‘दिल से दिल तक’ शुरू कर दिया है। सेना के अनुसार इसके जरिये वह समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश करेंगे। वहीं सेना के इस प्रयास की स्थानीय युवाओं ने सराहना की।

अनंतनाग टाउन से करीब 20 किलोमीटर दूर सेना के हाई ग्राउंड कैम्प में बुधवार को उपायुक्त केके सिद्धा ने पहले कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया।

सेना के कमांडर 1 सेक्टर आरआर ब्रिगेडियर विजय महादेवन ने कहा कि यह अनंतनाग में एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि यह रेडियो स्टेशन लोगों का है और लोगों के लिए है। यह स्टेशन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम पेश करेगा।

इस पर हिन्दी, पंजाबी, सूफी गाने चलाए जाएंगे। इसके अलावा विकास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, सामुदायिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

Back to top button