वियतनाम का ये अनोखा ब्रिज, जिसमें चलने पर लगता है, जैसे किसी के हाथों में चल रहें हो: विडियो

ये एक ऐसा अद्भुत नजारा है जिसे आप देखते रह जाएंगे. आंखे थक जाएगी लेकिन मन नहीं भरेगा. समुद्र तल से करीब 1,400 मीटर ऊपर…150 मीटर लंबा…पहाड़ और जंगलों को जोड़ने वाला ये ब्रिज इन दिनों अपनी अनोखी बनावट के लिए दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर इस पुल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.वियतनाम का ये अनोखा ब्रिज, जिसमें चलने पर लगता है,

ये है वियतनाम का काऊ वांग पुल (Cau Vang) जिसे लोग गोल्डन ब्रिज के नाम से भी जानते हैं. इसकी खूबसूरती से निगाहें हटाना बेहद मुश्किल काम है. एक झलक में ही लोग इस पुल के दीवाने हो रहे हैं.इस पुल का इस्तेमाल करने वालों को ऐसा महसूस होता है मानो वो भगवान की हाथों पर चल रहे हो. दरअसल ये पूरा ब्रिज दो हाथों पर टिका है.

यही कारण है कि इसका नजारा पर्यटकों को अपनी ओर और भी ज्यादा आकर्षित करता है. हज़ारों की संख्या में सैलानी इसे देखने के लिए आ रहे हैं.इस साल जून में इस पुल का उद्घाटन किया गया था. ये ब्रिज बा ना हिल्स के ऊपर मौजूद है. ब्रिज के दोनों तरफ लोबेलिया क्राइसेंथेमम फूल भी लगाए गए हैं जो इसे प्राकृतिक रूप से आकर्षक को खूबसूरत बनाते हैं.

देखें विडियो:-

 

Back to top button