ये है आईपीएल 2018 में 5 नए नियमों और परिवर्तनों की सूची, अब तैयार 7 अप्रैल 2018 से होंगे बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सत्र सात अप्रैल से 27 मई तक चलेगा तथा इसका उदघाटन मैच और फाइनल दोनों की मेजबानी मुंबई करेगा, आईपीएल संचालन परिषद ने यह जानकारी दी, उदघाटन समारोह मुंबई में छह अप्रैल को होगा, आईपीएल संचालन परिषद ने इसके साथ ही मैचों के समय में बदलाव करने का प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स का आग्रह भी मान लिया है.

ये है आईपीएल 2018 आईपीएल में 5 नए नियमों और परिवर्तनों की सूची, अब तैयार 7 अप्रैल 2018 से होंगे बदलाव अब रात आठ बजे शुरू होने वाला मैच शाम सात बजे से जबकि दोपहर बाद चार बजे से शुरू होने वाला मैच शाम पांच बजकर 30 मिनट से शुरू होगा, आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा की प्रसारकों ने मैचों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया था और आईपीएल संचालन परिषद ने सैद्धांतिक तौर पर इसे स्वीकार कर लिया है, मैचों के रात आठ बजे शुरू होने से वह देर रात तक खिंच जाते हैं, संचालन परिषद के सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बैठक में भाग नहीं ले पाए.

इसके साथ ही इस आईपीएल मे और4 बड़े बदलाव किए गए हैं, इस बदलाव के बारे मे जानने के लिए देखे नीचे दी गयी विडियो.
यहाँ देखे विडियो :-

Back to top button