8,000 रुपये से कम में मिल रहा हैं यह धांसू स्मार्टफोन

आज भारतीय बाजार में हर बजट रेंज के स्मार्टफोन मौजूद हैं। यूजर्स अपनी पॉकेट और जरूरत को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन का चयन कर सकते हैं। यूजर्स को बाजार में प्रीमियम रेंज से लेकर बजट रेंज तक के कई स्मार्टफोन विकल्प मिल जाएंगे जो कि शानदार फीचर्स से लैस हैं। लेकिन कई ऐसे यूजर्स भी मौजूद हैं जो कि कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए भी कई विकल्प हैं। आज हम आपके लिए 8,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें Micromax IN 1b से लेकर POCO C3 तक कई स्मार्टफोन शामिल हैं।

अगर आप मेड इन इंडिया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Micromax का हाल ही में लॉन्च किया गया Micromax IN 1b बेस्ट विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी जिसे 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और यह MediaTek Helio G3 प्रोसेसर पर पर काम करता है। फोन में 3MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। जबकि पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi 9A

कीमत: 7,499 रुपये

इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह Mediatek Helio G25 प्रोसेसर से लैस है और पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। 

कीमत: 7,999 रुपये

POCO C3 भी 8,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाला एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Back to top button