आपकी टूटी हुई हड्डियों को दोबारा जोड़ सकती हैं ये चीजे

अगर हरारे शरीर की हड्डियां कमजोर होती है तो उन्हें टूटने का खतरा ज़्यादा रहता है. इसलिए हड्डियों का स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी है. पर कई बार हड्डियों में लचीलापन कम हो जाता है या फिर हड्डियां कमजोर पड़ जाती है जिससे कि चोट लगने पर हड्डी टूट जाती है. आपकी टूटी हुई हड्डियों को दोबारा जोड़ सकती हैं ये चीजे

आज हम आपको बताएंगे कि जब हड्डी टूट जाएं तो कुछ घरेलू तरीकों से हड्डी को जल्दी कैसे जोड़ा जा सकता है.
 
1-दो चम्मच देसी घी, एक चम्चम गुड़ और एक हल्दी, इन सब को एक कप पानी में मिलाकर कर उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए तब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें. जब मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसका पीएं. इस नुस्खे से हड्डी तेजी से जुड़ने में मदद मिलती है.

2-एक चम्मच हल्दी को एक पिसे हुए प्याज में मिला कर एक कपड़े में बांध लें. फिर इस कपड़े को तिल के तेल में गर्म करें. फिर जहा हड्डी टूटी है वहा हल्के हाथों से इस कपड़े से सिकाई करें.

3-सबसे पहले हड़जोड़ की जड़ी-बूटी को सूखा कर उसमें उड़द की दाल मिला लें और अच्छी तरह पीस कर इनका पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस लेप को टूटी हड्डी पर लगाएं और ऊपर से साफ कपड़ा बांध दें. इस क्रिया को कम से कम एक महिने तक अपनाएं. इस उपाय को करने से आपको काफी सुधार नजर आएगा.

Back to top button