शाओमी,हॉनर और इनफिनिक्स के इन स्मार्टफोन में हैं कड़ा मुकाबला, जानें क्या है खास

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी देखी गई है। स्मार्टफोन्स कंपनियों के लिए सबसे बड़ा बाजार माने जाने वाले भारत में यूजर को रिझाने के लिए हर कोशिश की जा रही है। यूजर को अपनी पसंद की फीचर्स के लिए अब ज्यादा महंगे स्मार्टफोन पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। ऐसे में हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बजट रेंज में कई सारे फीचर्स दे रहे हैं। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर।

शाओमी,हॉनर और इनफिनिक्स के इन स्मार्टफोन में हैं कड़ा मुकाबला, जानें क्या है खास

इनफिनिक्स Hot S3- इनफिनिक्स Hot S3 में 5.65 इंच का एचडी डिसप्ले डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1440x 720 पिक्सल का रिजोल्यूशन है और इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 2 वैरियंट में उपलब्ध है। 3जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है जबकि 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर SoC पर रन करता है। फोन एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 20-मेगापिक्सल का है। फोन में ऑटोफोक्स और एलईडी फ्लैश के साथ टाइम लैप्स और वाइड एंगल सेल्फी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। डिवाइस में पावर को लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

शाओमी रेडमी Y1- शाओमी रेडमी Y1 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपए है। फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। डिवाइस का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर SoC पर रन करता है। फोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI पर काम करता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है।

Idea ने अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता प्लान

हॉनर 9 Lite- हॉनर 9 Lite स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये है जबकि 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,999 रुपए है। फोन में 5.65 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1080x 2160 पिक्सल का रिजोल्यूशन है और इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस क्लॉक 2.36GHz HiSilicon Kirin 659 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्राइड 8.0 ओरियो पर रन करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा लगा है। वहीं फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल की ड्यूल कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में PDAF ऑटोफोकस और LED फ्लैश मौजूद है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। डिवाइस में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Back to top button