आपको आलस्य और सुस्ती से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

अक्सर गर्मियों में काम करते समय आलस्य आने लग जाता है या फिर सुस्ती हमें कुछ नहीं समझने देती है। आलस्य और सुस्ती के कारण काम में अगर मन नहीं लग रहा और काम भी गलत हो रहा हो तो आज हम आपको आलस्य और सुस्ती को दूर भगाने के लिए उपाय बताने जा रहे हैं। जिसके करने से आलस्य और सुस्ती को दूर किया जा सकता है।

इन चीजों का करें सेवन:

# सौंफ का उपयोग करने से आलस्य और सुस्ती को दूर किया जा सकता है। सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन और पोटेशियम पाया जाता हैं जो शरीर की सुस्ती और आलस्य को दूर करने में मददगार होता हैं।

# दही में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स काफी तादाद में पाया जाता है जो की शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में मददगार होते हैं। दही के उपयोग से शरीर में ऊर्जा का मेल-जोल होता है।

# बॉडी में पानी की कमी होने पर भी सुस्ती और आलस्य रहती है। सुस्ती और आलस्य को दूर करने के लिए बॉडी में पानी की कमी न होने दें।

# चॅाकलेट का उपयोग करने से भी आलस्य और सुस्ती को भगाया जा सकता है। चॅाकलेट में कोको पाया जाता है जो बॉडी के मसल्स को रिलैक्स कर देता है। मसल्स के रिलैक्स होने से बॉडी तरोताजा रहती है।

Back to top button