ये लड़की आसाराम के आश्रम में भेजती थी लड़कियाँ, देखियें तस्वीरें…

हमारे धर्म गुरु आशा राम पर तो इस समय मनो दुखो का पहाड़ ही टूट पड़ा हो, आशा राम को नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में करीब पांच साल से जेल में बंद आसाराम पर अब जोधपुर कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने उहे दोषी करार भी बताया है। आपको बता दे की गिरफ्तारी से फैसले के बीच लगभग पूरा समय आसाराम जेल में ही अपना दिन काटे है.

धर्म गुरु आशा राम को यौन शोषण के केस में जोधपुर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है और इसी फैसले के साथ आसाराम का कार्यकाल समाप्त हो गया| उनको कोर्ट ने अपनी शिष्य के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया है और इस मामले में कोर्ट ने आसाराम को उम्र कैद की सज़ा सुना दी है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले 56 महीनों से वो जेल में सजा काट रहे हैआशा राम का बहुत ही लम्बा करो बार है और बताया जा रहा है कि देशभर में जितने भी आसाराम के आश्रम है.

उन सब को अब उनकी बेटी भारतीश्री संभालेगी| आसाराम तो जेल गए ही साथ ही कोर्ट ने उनके अलावा 2 और आरोपियों को भी जेल की हवा खिला दी है इसमें पहले कोर्ट ने राजदार शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल की उम्र कैद की सजा हुई है| लेकिन आसाराम के कारनामें तो रुकने का नाम ही नही ले रहे है इनको लेकर एक और खुलासा सामने आया है जो की आपके होश उदा देगा.

दरअसल शिल्पी आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आश्रम में वार्डन का काम करती थी और जांच अधिकारियों को मिली कॉल डिटेल्स के मुताबिक शिल्पी भी आसाराम बापू के इस घिनौने काम में बराबर की हिस्से दार थी शिल्पी को लेकर ऐसी बातें सामने आई है की आपको उसपर पहली बार में तो यकीं नही होगा अगर बात पीडिता की करे तो शिल्पी ने पीड़ित के परिजनों को यह बात मानने पर मजबूर कर दिया था कि उस पर बुरी आत्मा का साया है और उसे बाबा के आश्रम में जाना चाहिए.

आपको बता दे की शिल्पी का असली नाम संचिता है और उसका पूरा परिवार आश्रम में सेवा का काम करता था| शिल्पी में साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री ली है और 2005 में अहमदाबाद आश्रम में कार्य भार संभाली थी| अब शिल्पी को आश्रम का जीवन अच्छा लगता है ऐसा उन्होंने खुद बयां किया है| रहा है। खबरों में तो ये भी आया है की शिल्पी आसाराम की बेटी है| लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Back to top button