असम के सीएम सोनोवाल के खिलाफ दर्ज हुई दो FIR, ममता पर भी लगा ये आरोप

असम के सिलचर एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को असम पुलिस की ओर से तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के साथ कथित धक्कामुक्की और अवैध रूप से उनको हिरासत में रखने के आरोप में राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं।

दूसरी ओर, असम के एनआरसी पर कड़वी टिप्पणियों और गृहयुद्ध छिड़ने के बयानों के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ असम में तीन एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इनमें से दो मामले गुवाहाटी में दर्ज हुए हैं और एक लखीमपुर जिले में।

एक एफआईआर नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दर्ज कराई गई है और दूसरी महानगर के अलीपुर थाने में। तृणमूल विधायक महुआ मित्र ने अलीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विधाननगर पुलिस आयुक्त दफ्तर ने सांसद काकोली घोष दस्तीदार की ओर से कराई गई एफआईआर की पुष्टि की है। काकोली और महुआ असम जाने वाले तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं। महुआ ने आरोप लगाया कि सिलचर एयरपोर्ट पर उनके और काकोली के साथ धक्कामुक्की की गई।

दूसरी ओर, असम के एनआरसी पर कड़वी टिप्पणियों और गृहयुद्ध छिड़ने के बयानों के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ असम में तीन एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इनमें से दो मामले गुवाहाटी में दर्ज हुए हैं और एक लखीमपुर जिले में।

Back to top button