ट्रंप के ये फैसले, अमेरिका के लिए सही नही..

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले देश के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। ट्रंप प्रशासन में अधिकारी ने प्रमुख अखबार के ओप-एड पेज पर प्रकाशित अपने लेख में कहा है कि कई शीर्ष अधिकारी राष्ट्रपति के एजेंडे को निष्प्रभावी बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस लेख को व्हाइट हाउस ने अफसर की कायराना हरकत करार दिया है।

न्यूयार्क टाइम्स ओप-एड “आइ एम पार्ट ऑफ दी रेजिस्टेंस इन साइड दी ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन” पर अधिकारी की पहचान ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारी बताई गई है।

अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग, एक भारतीय समेत तीन की मौत

अफसर ने कहा है, “हम एडमिनिस्ट्रेशन को कामयाब होते देखना चाहते हैं। पहले से हमारी नीतियां अमेरिका को सुरक्षित और समृद्ध बनाए हुए हैं। हमें सबसे पहले देश के लिए काम करना है, न कि किसी व्यक्ति के लिए। ट्रंप द्वारा नियुक्त किए गए लोग कैसे हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाएंगे जबकि वे उनकी नीतियों को ही लागू कर रहे हैं। यह सब ट्रंप के व्हाइट हाउस में रहने तक जारी रहेगा।”

Back to top button