ये हैं दुनिया का सबसे अनोखा चोर, जो चुराता हैं महिलाओं की पैंटी…

आपने कई चोरों के बारे में जाना होगा जो अपनी खासियत के लिए जाने जाते हैं। ऐसे ही एक अनोखे चोर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे सोना-चांदी, हीरे जवाहरात नहीं बल्कि महिलाओं की पैंटी चुराने के लिए जाना जाता हैं। यह मामला जापान से सामने आया हैं जहां चोर के घर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेटसुओ ओइटा में एक सिक्का संचालित लॉन्ड्री से महिलाओं की छह जोड़ी पैंटी चुराते हुए पकड़ा गया था। चोरी की यह अजीबोगरीब घटना जापान के ओइटा शहर की है। जहां 56 साल के टेटसुओ उराटा नाम के शख्स को कथित तौर पर लॉन्ड्री से महिलाओं की पैंटी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।