इस देश में मचा हड़कंप, लोग बोले- अब होगा दुनिया का अंत…

कोरोना की महामारी से पूरी दुनिया डरी हुई है. इसी कोरोना के बीच अफ्रीकी देश नाइजर में एक ऐसा वाकया हुआ कि सब लोगों के होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि अब दुनिया का अंत हो जाएगा.

दरअसल, अफ्रीकी देश नाइजर की राजधानी में बड़े पैमाने पर रेत की आंधी आई. इस दौरान अचानक पूरा आसमान लाल हो गया. आकाश का रंग बदल गया. लोग इसे देखकर परेशान हो गए और डर गए.

लोगों ने ट्विटर पर फोटो डालना भी शुरू कर दिया. लोगों ने लिखा कि नाइजर में रेतीले तूफान के बाद बादलों का रंग बदल गया और लाल हो गया. लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों को देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Zackaria नामक यूजर ने लिखा कि ऐसा लगा रहा है मानो दुनिया खत्म हो जाएगी.

एक यूजर ने लिखा, नाइजर से आज अविश्वसनीय तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पर मेरा भाई और उसका परिवार रहता है. नाइजर में सैंडस्टॉर्म की वजह से बादल भी लाल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक शुष्क मौसम के दौरान पश्चिम अफ्रीका में धूल से भरी तेज हवाएं और सैंडस्टॉर्म आते रहते हैं. इस दौरान गरज और तेज हवाओं के साथ धूल उठती है. कई बार इनकी वजह से आसमान भी लाल हो जाता है.

Back to top button