फिर रेलवे में आने वाली है अब तक की सबसे बंपर भर्ती, जनिए कितने पदों पर निकलेगी वेकेंसी

नई दिल्ली: रेलवे में सभी श्रेणियों में 2.22 लाख से अधिक पद रिक्त पड़े होने से चिंतित संसद की एक समिति ने सरकार से रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की सिफारिश की है. लोकसभा में पेश रेलवे संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे में रिक्त पदों के संबंध में समिति यह जानकर विस्मित है कि एक अप्रैल 2017 की स्थिति के अनुसार सभी श्रेणियों में 14,69,715 पदों में से 2,22,509 पद रिक्त थे. इसमें से समूह ‘ग’ एवं पूर्ववर्ती समूह घ श्रेणी में 2,20,137 पद और समूह ‘क’ में 1986 पद रिक्त थे.

फिर रेलवे में आने वाली है अब तक की सबसे बंपर भर्ती, जनिए कितने पदों पर निकलेगी वेकेंसीफिर रेलवे में आने वाली है अब तक की सबसे बंपर भर्ती, जनिए कितने पदों पर निकलेगी वेकेंसी

7,64,882 स्वीकृत पदों में 1,28,942 पद रिक्त हैं
रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल रेलवे सुरक्षा और अनुरक्षण वर्ग में 7,64,882 स्वीकृत पदों में 1,28,942 पद रिक्त हैं. इसमें कहा गया है कि समिति समझती है कि रिक्त पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है तथा सहायक लोको पायलट एवं तकनीकीविद के पद के लिये 36,52 रिक्तियों और केंद्रीय वेतन आयोग मैट्रिक स्तर 1 से 7 में विभिन्न पदों के लिये 62,907 रिक्तियों के लिये दो अधिसूचनाएं प्रकाशित की गई है. 

जाने क्या हुआ….जब अदालत में सुनवाई के दौरान जज ने मांगा दाऊद इब्राहिम का फोन नंबर

Back to top button