दुनिया के 10 सबसे खतरनाक शहर, यहां हर वक्त होता हैं ये कांड

इंटरनेशनल डेस्क.दुनिया के 50 सबसे हिंसा वाले और डेंजरस शहरों की लिस्ट जारी की गई है। हैरानी की बात है कि 50 में से 42 शहर लैटिन अमेरिका के हैं। मैक्सिको के नागरिक संगठन सिटीजन काउंसिल फॉर पब्लिक सेफ्टी एंड क्रिमिनल जस्टिस (सीसीएसपीजेपी) की हालिया रिपोर्ट में ऐसे 50 शहरों के बारे में बताया गया है। इस ऑर्गेनाइजेशन ने दर्ज एक लाख लोगों पर मर्डर रेट के आधार पर उन्हें रैंकिंग दी गई है।

– इन 50 शहरों में से 17 ब्राजील के, 12 मैक्सिको, पांच वेनेजुएला, तीन कोलंबिया और दो होंडुरास के हैं।
– इसके अलावा एल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और प्यूर्टो रिको के भी एक-एक शहर शामिल हैं।

टूथपेस्ट के खाली पैक का ऐसा इस्तेमाल आज तक नहीं देखा होगा आपने ! कभी मत फेंकना


– इस रैंकिंग में 3 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों को ही शामिल किया गया है।
– हालांकि, इसमें वॉर जोन में आने वाले और ऐसे शहर शामिल नहीं है, जिनके आंकड़े मौजूद नहीं हैं।

 

Back to top button