मगरमच्छ के साथ ऐसा काम करती नजर आई महिला, वीडियो देख सभी हो गए हैरान…

मगरमच्छ का नाम सुनते ही हर किसी की हवा टाइट हो जाती है ऐसे में मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इस वीडियो में एक महिला मगरमच्छ की ठोड़ी को खुजाते हुए नजर आ रही है। इस हैरान कर देने के वीडियो को thereptilezoo नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। आपको पहले ही बता दें कि आपको कहीं मगरमच्छ दिख जाएं तो आप ऐसा बिलकुल मत करना, क्योंकि ये तो इस जू के पालतू मगरमच्छ हैं।


https://www.instagram.com/reel/CNh0gMqDLE4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4674b2a1-a5da-46e3-b04a-53bd969d9c1f

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला दो मगरमच्छों के पास जाती है और उनकी ठोड़ी पर खुजली करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 49 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Back to top button