चोरी करने आया चोर, बैठकर पढ़ने लगा ‘किताब’, वायरल हुई घटना
आमतौर पर चोरी और डकैती की वारदातों में लुटेरे घर में घुसते हैं और जो भी उनके हाथ लगता है, उसे लेकर चलते बनते हैं. चोरी करने वाला ज्यादा देर उस जगह पर नहीं गुजारना चाहता है, जो उनके लिए खतरे से खाली नहीं है. फिर भी कुछ चोर अलग ही किस्म के होते हैं, जो भूल ही जाते हैं कि उनके यहां आने का मकसद क्या था?
रोम के एक चोर ने गजब ही कर दिया और अब उसकी कहानी मेनस्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वो किसी के घर को खाली देखकर वहां बालकनी के रास्ते से पहुंच गया. अब चोर-उचक्कों के पढ़ने-लिखने की कल्पना शायद ही आपने कभी की हो. हालांकि ये चोर अलग ही था, जो किताब पढ़ने के चक्कर में पकड़ा गया.
दिलचस्प है पूरी कहानी
इटैलियन मीडिया की खबरों के मुताबिक पुलिस ने रोम के प्रैटी ज़िले से एक 38 साल के शख्स को पकड़ा है, जिसके चोर होने की पूरी संभावना है. उसने एक 71 साल के बुजुर्ग के यहां बालकनी के रास्ते घुसकर चोरी का प्लान बनाया था. हालांकि वो जैसे ही बुजुर्ग आदमी के बेडरूम में पहुंचा, उसकी नज़र बेडसाइड टेबल पर रखी हुई एक किताब पर गई. गीक माइथोलॉजी पर आधारित इस किताब में उसका इतना मज़ा आया कि वो वहीं बैठकर इसे पढ़ने लगा. जब मालिक की आंख खुली, तो उन्हें देखते ही वो वहां से रफूचक्कर हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हालांकि उसने बताया कि वो चोर नहीं है और गलत घर में घुस गया था लेकिन उसके पास महंगे कपड़ों का एक बैग मिला, पुलिस का अंदाज़ा है कि ये उसने चोरी किए हैं.
आखिर कौन सी थी वो किताब?
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर वो किताब कौन सी है, जिसे पढ़ने के चक्कर में चोर बदहवास हो गया. ये किताब थी “The Gods at Six O’Clock”. इस किताब के लेखक Giovanni Nucci तक जब ये बात पहुंची तो उन्होंने कहा – ‘मैं उस आदमी से मिलना चाहूंगा, जिसके किताब को आधा पकड़ते वक्त ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मैं उसे किताब गिफ्ट करूंगा ताकि वो इसे पूरा पढ़ सके.’