Tata Motors अपनी सबसे सस्ती हैचबैक कार Tiago पर दे रही हैं शानदार डिस्काउंट…

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी सबसे सस्ती हैचबैक कार Tiago की खरीद पर इस अगस्त महीने में भारी डिस्काउंट दे रही है। सेग्मेंट की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार पर कंपनी इस महीने आकर्षक फाइनेंस ऑफर भी दे रही है। इस कार को आप महज 3,555 रुपये की मासिक किस्त (EMI) पर घर ला सकते हैं। 

इसके अलावा ग्राहक इस कार की खरीद पर पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं कोविड वरियर्स के लिए अतिरिक्त 3,000 रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है। ये छूट इसके सभी वेरिएंट पर दिया जा रहा है, हालांकि इसमें हाल ही में लॉन्च हुई टाटा टिएगो एनआरजी मॉडल शामिल नहीं है। 

जानिए कैसी है ये कार:

टाटा मोटर्स की कारें अपनी आकर्षक और मजबूत बनावट के लिए जानी जाती हैं। एक हैचबैक के तौर पर ये कार भी बेहद ही उपयोगी है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। 

कुल 10 वेरिएंट्स में आने वाली इस कार की कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। हाल ही में कंपनी ने नई फेसलिफ्ट Tiago NRG को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 6.57 लाख रुपये है। माइलेज के मामले में भी ये कार बेहद ही शानदार है, सामान्य तौर पर ये कार 23 से 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। 

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

Tiago में कंपनी ने इसकी कीमत के अनुसार बेहतर फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में 15 इंच का अलॉय व्हील, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ कनेक्ट होने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन ब्रांड का बेहतरीन 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ए कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिए गए हैं। 

Back to top button