श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ‘रॉ’ पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-‘रची जा रही है मेरी हत्या की साजिश’

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट से कहा कि भारत की अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) उनकी हत्या की साजिश रचने का प्रयास कर रही है।

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक बैठक में मौजूद सूत्र के हवाले से यह जानकारी मिली है। साथ ही सिरीसेना ने ये भी कहा कि हो सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में कुछ पता न हो। राष्ट्रपति ने ये बयान हफ्ते के अंत में दिल्ली में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले दिया है। बता दें ये वार्ता श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और पीएम मोदी के बीच होनी है।   

महीने की शुरुआत में रिपोर्टेस से पता चला था कि सीबीआई ने श्रीलंका में भ्रष्टाचार निरोधी क्रूसेडर नमाल कुमारा से पूछताछ की थी। जिसने दावा किया था कि सिरीसेना की हत्या की सजिश के बारे में उसे पूरी जानकारी है। बाद में उसने सीबीआई को भारतीय नागरिक थॉमस के बारे में बताया।

थॉमस केरल का रहने वाला है और उसने भी इस बात का दावा किया कि उसे इस साजिश की जानकारी है। हालांकि बाद में यह सभी रिपोर्ट सरकार द्वारा खारिज कर दी गईं। कहा गया कि ये केवल विरोध को बढ़ावा दे रही थीं। बैठक के बाद सिरीसेना के सलाहकारों ने हत्या की साजिश पर बात करने के लिए एक प्रेस मीट भी बुलाया।

Back to top button