देवउठनी एकादशी से इन राशियों की चमकेगी किस्मत
देवउठनी एकादशी के दिन चातुर्मास का समापन होता है और जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार महीने के बाद जागते हैं। इस शुभ तिथि से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। इसके अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के व्रत को करने से जातक को सभी तरह के पापों से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से जातक का जीवन खुशहाल होता है। इस तिथि पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होंगे। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि देवउठनी एकादशी किन राशियों के लिए खास रहने वाली है?
मेष (Aries) – मेष के राशि के जातकों के लिए देवउठनी एकादशी शुभ रहने वाली है। आज इस राशि के जातकों के मन में कई तरह के नए विचार आ सकते हैं और धन लाभ के योग बन रहे हैं। अगर आप रोजगार में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो देवउठनी एकादशी के दिन रोजगार से संबंधित समस्याएं दूर होंगी। साथ ही घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।
वृषभ (Taurus) – वृषभ राशि के जातकों की देवउठनी एकादशी से किस्मत चमक सकती है। नई योजना का प्लान बनेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं। दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। कार्य में सफलता की तरफ बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
कर्क (Cancer) – कर्क राशि के जातकों को कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। स्वास्थ्य और खानपान का खास ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने के योग बन रहे हैं। रुके हुए काम में सफलता प्राप्त होगी।
सिंह (Leo) – घर और परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। सिंह के जातकों को देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होगी। देवउठनी एकादशी पर अन्न का दान करना शुभ होगा। इसका दान करने से जातक को जीवन में कभी भी अन्न और धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। घर में समृद्धि, सुख और शांति वास होगा।