Samsung Galaxy Tab S6 Lite जल्द भारत में हो सकता है लांच, जानें कमाल की खासियत..

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने कुछ दिन पहले यूरोप के कुछ हिस्सों में इस टैब को लॉन्च किया था और अब यह भारत में एंट्री करने को तैयार है। माई स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इस अपकमिंग टैब का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। इस पेज पर टैब को मॉडल नंबर SM-P613 के साथ देखा गया है। आमतौर पर कंपनियां किसी प्रोडक्ट के सपोर्ट पेज को लॉन्च से कुछ दिन या हफ्तों पहले लाइव करती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट 2022 की इंडिया में जल्द एंट्री होने वाली है।   

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट (2022) के फीचर और स्पेसिफिकेशन
टैब में कंपनी 2000×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.4 इंच का TFT LCD पैनल दे रही है। S-Pen सपोर्ट के साथ आने वाला यह टैब यूरोप में 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें 8nm वाला स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट दे रही है। 

फोटोग्राफी के लिए टैब के रियर में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। वहीं, इसके फ्रंट में कंपनी 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। सैमसंग के इस टैब का वजन 465 ग्राम है और इसमें 7,040mAh की बैटरी लगी है। टैब में दी गई यह बैटरी 15 वॉट की टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट ऐंड्रॉयड 12 आउट पर बेस्ड One UI 4.0 पर काम करता है। 

इतनी है कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट भारत में किस प्राइस टैग के साथ आएगा इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, इसकी यूरोपियन प्राइसिंग के हिसाब से इसकी कीमत का थोड़ा अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है। यूरोप में यह वाई-फाई और LTE वेरिएंट में आता है। इसके वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 400 यूरो (करीब 32,200 रुपये) है। वहीं, इसका LTE वेरिएंट केवल 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 459 यूरो (करीब 37,250 रुपये) है।  

Back to top button