अयोध्या विवाद पर शुरू हुई बयानबाजी, गिरिराज बोले- हिंदुओं के सब्र का बांध टूट रहा

सुप्रीम कोर्ट में आज से अयोध्या विवादित मामले पर सुनवाई शुरू होगी। ये सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ करेगी। इस पीठ में जस्टिस किशन कौल भी शामिल हैं। सुनवाई से पहले ही नेताओं और धर्म गुरुओं की बयानबाजी शुरू हो चुकी है। चलिए जानते हैं किसने क्या कहा-अयोध्या विवाद पर शुरू हुई बयानबाजी, गिरिराज बोले- हिंदुओं के सब्र का बांध टूट रहा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- ‘अब हिंदुओं का सब्र टूट रहा है। मुझे भय है कि हिंदुओं का सब्र टूटा तो क्या होगा।’

भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी – ‘हमें दिसंबर में समीक्षा करनी चाहिए कि राम मंदिर विवाद मामले को जल्दी से स्थगित किया जा रहा है या फिर दोबारा कांग्रेस के वकील मामले को टालने के लिए अन्य चीजें खोज लेंगे। अगर इसमें देरी हो रही है तो हमें कुछ करना होगा।’

Back to top button