सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज का भाव…

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोना जहां 92 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, वहीं चांदी के रेट में प्रति किलो 148 रुपये की गिरावट आई है।

शुक्रवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 92 रुपये कम होकर  47771 रुपये पर खुली, वहीं चांदी में 148 रुपये सस्ती होकर 68641 रुपये पर। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47580 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43758 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35828 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।  

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 12 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु12 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)9 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4777147863-92
Gold 995 (23 कैरेट)4758047671-91
Gold 916 (22 कैरेट)4375843843-85
Gold 750 (18 कैरेट)3582835897-69
Gold 585 ( 14 कैरेट)2794628000-54
Silver 99968641 Rs/Kg68789 Rs/Kg-148 Rs/Kg

बीते हफ्ते सोने की चमक बढ़ी, चांदी हुई कमजोर

विदेशों में पीली धातु में तेजी से पिछले सप्ताह घरेलू स्तर पर भी सोने की चमक बढ़ गई जबकि चांदी में नरमी रही। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत सप्ताह के दौरान 585 रुपये चढ़कर सप्ताहांत पर 47,923 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोना मिनी भी 6०8 रुपये की साप्ताहिक मजबूती के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 47,898 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि वैवाहिक मांग अभी मजबूत बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में में तेजी रही है। इससे सोना महंगा हो गया।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Back to top button