इन मुद्दों पर वार्तालाप करने के लिए उत्तराखण्ड पहुँचे सेशेेल्स के राष्ट्रपति डेनी

देहरादून: सेशेल्स के राष्ट्रपति डेनी फौरे देहरादून पहुंच चुके हैं। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। जहां से उनका काफिला पुलिस सुरक्षा में राजभवन के लिए रवाना हुआ। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए इस दौरान जगह-जगह ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ ही रोक दिया गया। इन मुद्दों पर वार्तालाप करने के लिए उत्तराखण्ड पहुँचे सेशेेल्स के राष्ट्रपति डेनी

सेशेल्स के राष्ट्रपति डेनी फोरे अन्टोइन रोलने उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह 27 जून को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। आपको बता दें कि सेशल्स के राष्ट्रपति व शिष्टमंडल मसूरी स्थित एक होटल में ठहरेगा। 27 जून को राज्यपाल सेशल्स के राष्ट्रपति और शिष्टमंडल को लंच देंगे। आपको बता दें कि सेशेल्स के राष्ट्रपति डेनी फौरे के दून दौरे के दौरान मंगलवार को देहरादून से लेकर मसूरी तक रूट डायवर्ट किया गया। 

यह रहा डायवर्जन प्लान 

राष्ट्रपति के राजभवन से प्रस्थान की तैयारी के दौरान चौकी सर्किट हाउस से वाहनों को स्टेशन कैंटीन तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। 

-स्टेशन कैंटीन तिराहे से कोई भी वाहन एनेक्सी की तरफ नहीं जाने दिया गया। इन वाहनों को सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट किया गया। 

-मसूरी से देहरादून की ओर आने वाले सभी वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड की ओर डायवर्ट किया गया। 

-सर्वे ऑफ इंडिया गेट से हाथीबड़कला रोड पर कोई भी वाहन नहीं चलने दिया गया। 

-कालीदास रोड से आने वाले सभी वाहनों को फ्लीट के प्रस्थान करने से पूर्व ही 100 मीटर पहले रोक दिया गया। 

– सालावाला से मुख्य सड़क पर आने वाले वाहनों को 50 मीटर पहले बेरियर लगाकर रोक दिया गया। 

-फ्लीट के निकलने से पूर्व ही कोई भी वाहन दिलाराम चौक से हाथीबड़कला की तरफ नहीं गया। 

-फ्लीट के प्रस्थान से पहले यूकेलिप्टस चौक से दिलाराम चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को बेरियर लगाकर यूकेलिप्टस चौक पर रोक दिया गया। 

-यूकेलिप्टस से दिलाराम के बीच विभिन्न कटों से आने वाले वाहन कट पर ही रोक दिए गए। 

– दिलाराम से ग्रेट वैल्यू के बीच चलने वाले वाहनों को कैनाल रोड की तरफ डायवर्ट किया गया। 

-दिलाराम से डायवर्जन के बीच पड़ने वाले कटों को बंद कर दिया गया। 

-फ्लीट के राजभवन से प्रस्थान करते ही कैनाल रोड की तरफ से ग्रैट वैल्यू की तरफ आने वाले यातायात को 100 मीटर पहले रोक दिया गया।

-फ्लीट के ग्रैट वैल्यू चौक पर पहुंचने की स्थिति में सर्किट हाऊस, हाथीबड़कला रोड वाले यातायात को सामान्य कर दिया गया। राजपुर से मसूरी डायवर्जन की तरफ आने वाले यातायात को 100 मीटर पहले ही राजपुर रोड पर रोक दिया गया। 

-फ्लीट के जाखन पहुंचने पर यूकेलिप्टस व दिलाराम चौक से राजपुर, हाथीबड़कला रोड की तरफ जाने वाले यातायात को सामान्य कर दिया गया। 

-जाखन से मसूरी डायवर्जन होते हुए मसूरी की ओर जाने वाले यातायात को राजपुर की तरफ से ओल्ड मसूरी रोड की ओर डायवर्ट किया गया। 

-मसूरी से कुठाल गेट के मध्य आने वाले वाहनों को रोककर सड़क के बांए साइड की ओर रोक दिया गया। 

-मसूरी से आने वाले वाहनों को जेपी बैंड से अंदर कर दिया गया और उन्हें फ्लीट के दौरान बेरियर लगाकर चूना खाला में रोका गया। 

-मसूरी में किताब घर से सामान्यत: क्रिंक्रेंग की तरफ यातायात नहीं भेजा गया। 

-किताब घर से क्रिंक्रेंग के बीच चलते हुए वाहनों को क्रिंक्रेंग तिराहे पर सड़क के बायी ओर रोक दिया गया। 

-कैम्पटी फॉल से मसूरी की ओर आने वाले वाहनों को जेडब्ल्यू मैरिएट होटल से पहले रोक दिया गया। 

-फ्लीट के होटल में पहुंचने पर मसूरी क्षेत्र में यातायात सामान्य कर दिया गया। 

Back to top button