SC में जज के लिए राष्ट्रपति ने इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जोसफ को दी मंजूरी

मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश कुमारी जस्टिस इंदिरा बनर्जी और उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के एम जोसफ को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने के लिए राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। कोलेजियम ने इसके लिए सरकार से सिफारिश की थी।  

प्रधान न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने 10 जनवरी को न्यायाधीश जोसफ को पदोन्नति देकर शीर्ष अदालत का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

हालांकि, सरकार ने वरिष्ठता का हवाला देते हुए 30 अप्रैल को सिफारिश लौटा दी थी। कार्यपालिका ने यह भी इंगित किया था कि कई उच्च न्यायालयों को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है और न्यायमूर्ति जोसेफ की पदोन्नति क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के सिद्धांत के खिलाफ होगी। न्यायमूर्ति जोसेफ मूल रूप से केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे हैं।

न्यायमूर्ति जोसेफ ने हरीश रावत सरकार गिरने के बाद 2016 में उत्तराखंड में लगाये गये राष्ट्रपति शासन को खारिज कर दिया था। नये न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी। 

Back to top button