देश में कोरोना मरीजो की संख्या 48,46,428 पहुची अब तक 79,722 लोगो की हो चुकी मौत: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 92,071 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस के कारण 1,136 मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।

मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले 48 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 92,071 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,136 मरीजों की मौत हो गई है।

देश में कुल मामलों की संख्या 48,46,428 पर पहुंच गई है। इसमें 9,86,598 सक्रिय मामले हैं और 37,80,108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 79,722 लोगों की वायरस के कारण जान चली गई है।

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर पड़ा है. यहां पिछले 24 घंटे में 22,543 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 10,60,308 तक पहुंच गया है.

महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है जहां 10 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं. यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 416 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,531 हो गई है. हालांकि, महाराष्ट्र में 7,40,061 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,90,344 लोगों का इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को लापरवाही नहीं बरतने की सलाह देते हुए कहा कि जब तक दवा नहीं आ जाती तब तक कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. उन्होंने ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी.’ का मंत्र दिया.

Back to top button